Rail Museum of Sanchi : सांची का रेल संग्रहालय
मध्यप्रदेश का प्रथम रेल संग्रहालय सांची में शुरू किया गया है। इस संग्रहालय के माध्यम से युवा पीढ़ी जान सकेगी कि इलेक्ट्रिक आधारित रेल संचालन व्यवस्था आने से पहले किस तरह ट्रेनों का सफल संचालन किया जाता था, इसमें किस तरह के उपकरण उपयोग में लाए जाते थे। साँची रेल संग्रहालय में पुराने जमाने के हर तरह के रेलवे के उपकरण एक संग्रहालय में सजाकर रखे गए हैं। इसमें वर्ष 1893 से लेकर आजादी से पूर्व तक की रेलवे के विकास की यादें समाहित करने का प्रयास किया गया है।
डीआरएम उदय बोरवणकर ने किया शुभारंभ
साँची रेलवे संग्रहालय का शुभारंभ 3 जुलाई 2021 दिन
शनिवार को डीआरएम उदय बोरवणकर द्वारा किया गया।
उदय बोरवणकर जी ने बताया कि पुराने समय में इंजन कोयला से चलते थे और इस कार्य के लिए अधिक स्टाफ की जरूरत पड़ती थी लेकिन इलेक्ट्रिक इंजन आने के कारण अब सिर्फ 2 लोगों की चालक के रूप में जरूरत पड़ती हैं।
साँची रेल संग्रहालय में बिना टिकट के प्रवेश मिलेगा
डीआरएम उदय बोरवणकर बताया कि इस साँची रेल संग्रहालय में बिना टिकट के प्रवेश मिलेगा। यहां रेल संग्रहालय में भाप का इंजन, पुरानी टेनिस, स्टोप पंप की लाइट, पुराने औजार, टेलीफोन इत्यादि रखे हुए हैं।
0 Comments