Kolkata To London Bus Service । कोलकाता से लंदन बस सर्विस

Kolkata to London Bus History । कोलकाता से लंदन बस का इतिहास


Kolkata to London bus service


कोलकाता से लंदन बस सर्विस ! ये जानकर आपको आश्चर्य होगा लेकिन ये बात सच हैं । 70 के दशक में कोलकाता से लंदन बस चलती थी। जो अभी तक का सबसे लंबा बस रूट था । 


जी हाँ आज से करीब 50 साल पहले कोलकाता से लंदन के लिए बस चलती थी । यह बस Albert Tours द्वारा संचालित की जाती थीं। यह बस अनेक देशों से गुज़रती थी।

'World's Longest Bus Route' । दुनिया का सबसे लंबा बस रूट


Highforoz की एक रिपोर्ट के अनुसार 'Albert's' बस की पहली यात्रा 8 अक्टूबर 1968 , दिन मंगलवार को GPO (general post office) Martin Place, से शुरू हुई थी। 132 दिनों के सफर के बाद 17 फरबरी 1969 दिन सोमवार को लंदन पहुँची। Highforoz.com वेबसाइट ने इसे 'an epic adventure' कहा हैं। 



 

Albert's' बस की पहली यात्रा में थी कुल 13 सवारियां 

'पहली Albert's' बस 13 सवारियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया से लंदन निकली थी। Central Western Daily की रिपोर्ट के अनुसार यह बस इंग्लैंड से सिडनी जाती थी , वह भी बेल्जियम, पश्चिम जर्मनी, ऑस्ट्रिया, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, पश्चिम पाकिस्तान, भारत, बर्मा, थाईलैंड ,मलाया और सिंगापुर से गुज़र कर ।  भारत में यह बस दिल्ली, आगरा, इलाहाबाद (अब प्रयागराज) , बनारस और अंत में कोलकाता को कवर करती थी। यह यात्रा करीब 16,000 km की थी।


बस के संचालन के लिए एक  year-round timetable बनाया गया। जिसमें 4, 5, 6, 7, 8 और 9 नंबर की सभी ट्रिप सिडनी से होकर जाती थी। ट्रिप संख्या 12, 13, 14 और 15 लंदन और कोलकाता के बीच संचालित हुई। भारत आगमन पर, बस ने दिल्ली, आगरा, बनारस और कोलकाता में स्टॉप बनाया।


अल्बर्ट बस में यात्रा करते समय, कोई भी अपने चरम पर विलासिता का आनंद ले सकता था। बस के निचले डेक में रीडिंग और डाइनिंग लाउंज था और ऊपरी डेक में फॉरवर्ड ऑब्जर्वेशन लाउंज था। साथ ही, सभी सुविधाओं के साथ एक पूरी तरह सुसज्जित रसोईघर था। पार्टियों के लिए रेडियो और टेप संगीत की व्यवस्था थी।


अल्बर्ट के रास्ते में पर्यटन स्थल इंग्लैंड से सिडनी के लिए अपना रास्ता बनाते हुए, अल्बर्ट इस्तांबुल के गोल्डन हॉर्न, दिल्ली के मयूर सिंहासन, आगरा के ताजमहल, गंगा पर बनारस, कैस्पियन सागर तट, ब्लू डेन्यूब जैसे लुभावने पर्यटन स्थलों से गुजरे। 

अल्बर्ट ने कोलकाता और इंग्लैंड के बीच लगभग 15 tour पूरे किए थे। और 1976 तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार यात्राएँ पूरी की थीं। इस बस ने 150 सीमाओं को बिना किसी जांच-पड़ताल के पार किया था। 1976 के बाद कुछ कारणों के कारण इस बस को बंद करना पड़ा। 

कोलकाता से लंदन तक का बस किराया

कोलकाता से लंदन तक का बस का किराया 85£ था ( करीब 8,000 ) । लेकिन अभी के मंहगाई के हिसाब से किराया देखा जाए तो यह किराया करीब 1,20,000 होगा। इस राशि में भोजन, यात्रा और आवास शामिल हैं।



नोट: यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई हैं , इसका 100 % सही होना जरूरी नही हैं । हमारा उद्देश्य किसी की भी भावना को ठेस पहुँचाना नहीं हैं । अगर किसी तरह की कोई गलती की गई हो तो हमे तुरंत कमेंट कर बताए ।

TAGS:ALBERT BUS |BUS FROM KOLKATA TO LONDON |BUS ROUTE BETWEEN LONDON AND KOLKATA |CALCUTTA BUS TO LONDON REAL | IS KOLKATA LONDON BUS ROUTE REAL |KOLKATA LONDON BUS |KOLKATA LONDON BUS REAL |




Post a Comment

0 Comments